CBSE: 12वीं की डेट शीट में बदलाव, जानने के लिए पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 01 Jan,2023 12:01 am
10वीं की डेटशीट में किसी प्रकार की फेरबदल नहीं
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को डेटशीट जारी करने के दो दिन बाद ही बोर्ड ने डेटशीट में बदलाव किया है। बदलाव के अनुसार 12वीं कक्षा के जो पेपर 4 अप्रैल को थे वह 27 मार्च को शिफ्ट किए गए हैं। 12वीं कक्षा की संशोधित डेट शीट सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वहीं, 10वीं कक्षा की डेटशीट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। 10वीं कक्षा के लिए 29 दिसंबर को जारी डेटशीट ही रहेगी। बता दें कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। साथ ही 5 अप्रैल को समाप्त होंगी। इसमें 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से और 21 मार्च, 2023 व 12वीं की 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक ली जाएंगी। छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा।
साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।