बिलासपुर : गहरी खाई में गिरी कार, बेटे की गई जान-पिता गंभीर घायल
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2023 4:58 pm
घुमारवीं तहसील के मैहरन में हुआ हादसा
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में सड़क हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। घायल को पीजीईआई रेफर किया गया है। हादसा घुमारवीं तहसील के मैहरन सलौन मंडल (हरलोग के पास) हुआ है।
बता दें कि पिता सुरजीत सिंह (45) और बेटा शिवांश (15) निवासी डुगली कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। मैहरन के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिवांश की मौत हो गई और सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद घुमारवीं पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।