शिमला : पब्बर नदी में मिला युवक का शव, 'हत्या या आत्महत्या' जांच में जुटी पुलिस
ewn24news choice of himachal 27 Feb,2023 1:15 am
अभी तक नहीं हो पाई पहचान
शिमला। जिला शिमला के रोहडू में पब्बर नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहड़् पुलिस थाना के क्षेत्र मेंहदी के पास पब्बर नदी में एक युवक का शव पड़ा है।
मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। शव को देखकर लग रहा है कि लंबे समय से पानी में पड़ा रहा। जिसकी वजह से शरीर फूल चुका है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।