डॉ सुकृत बोले- देहरा से अनुराग ठाकुर इस बार 29 हजार पार, चिड़ियाघर बड़ी देन
ewn24news choice of himachal 19 Feb,2024 1:35 pm
बहुत से विकास कार्य चल रहे सांसद की बदोलत
देहरा। आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को देहरा विधानसभा क्षेत्र से पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा लीड मिलेगी। यह दावा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी डॉ सुकृत ने किया है। डॉ सुकृत ने कहा कि पिछले चुनाव में अनुराग ठाकुर को 29 हजार के करीब लीड देहरा से मिली थी।
देहरा में बहुत से विकास कार्य अनुराग ठाकुर की बदोलत चल रहे हैं। बहुत से विकास कार्य अनुराग ठाकुर ने करवाए हैं। डॉ सुकृत ने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि में 10 करोड़ से देहरा-हरिपुर सड़क, करोड़ों की ढलियारा- डाडासीबा सड़क क कार्य सांसद की बदोलत हुआ है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में देहरा विधानसभा की पांच सड़कों के लिए 47 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई है। बनखंडी में चिड़ियाघर की स्वीकृति देहरा क्षेत्र की जनता को अनुराग ठाकुर की बड़ी देन है। चिड़ियाघर के लिए 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार दे रही है।
डॉ सुकृत ने कहा कि ढलियारा के समीप राष्ट्रीय मार्ग पर बना 4 करोड़ का पुल हो या 10 करोड़ से बन रहा नंदनाला पुल हो केंद्र से इन पुलों के लिए पैसा स्वीकृत करवाकर अनुराग ठाकुर ने देहरा के लोगों के जीवन को सुगम बनाया है। इसके अलावा पिछले पांच साल में करोड़ों रुपए सांसद निधि से देहरा की पंचायतों में वितरित कर ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे विकास कार्यों को भी अमलीजामा पहनाया है।
साथ ही करोड़ों रुपये की पानी की परियोजनाओं को केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में देहरा के लिए स्वीकृत करवाया। अनुराग ठाकुर ने बड़े-बजुर्गो व जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सांसद मोबाइल सेवा से 200 से अधिक कैंप देहरा विधानसभा में आयोजित कर 10546 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया।
साथ ही एक से श्रेष्ठ जैसी योजना से देहरा के छोटे बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सांसद भारत दर्शन से लेकर सांसद खेल महाकुंभ तक देहरा के सैकड़ों युवाओं को लाभान्वित किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा का भवन अनुराग ठाकुर का ऐतिहासिक योगदान है।