ऊना : भाजपा विधायक सतपाल सत्ती की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी
ewn24news choice of himachal 18 Apr,2023 4:36 pm
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में लठियाणी के पास मंगलवार सुबह पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व ऊना के विधायक सतपाल सत्ती की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है।
भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी लठियाणी के पास पलटी। गाड़ी में सवार विधायक सतपाल सत्ती, पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
माना जा रहा है कि एक ट्रक गलत तरीके से सामने से आया जिसके कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ा और ये पलट गई। सतपाल सत्ती ने बताया कि शायद टैंपो चालक को नींद की झपकी आ गई होगी। उन्होंने कहा कि ईश्वर का शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई।