ऊना : स्वां नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, अब तक नहीं मिला शव
ewn24news choice of himachal 11 Jun,2023 1:56 pm
शव को तलाशने के लिए सर्च अभियान जारी
टाहलीवाल। ऊना जिला में हरोली के तहत ग्राम पंचायत बाथू की स्वां नदी में एक युवक डूब गया है। युवक दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था लेकिन डूब गया। दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है, तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार अवतार सिंह (30) पुत्र मस्तान निवासी नंगल कलां वार्ड नंबर-4 शनिवार शाम नंगल खुर्द निवासी अपने दोस्त के साथ स्वां नदी में नहाने गया था। अवतार सिंह तैरना भी नहीं जानता था। स्वां नदी में पड़े गड्ढों का अंदाजा न होने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया।
उसके दोस्त ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। एसएचओ हरोली सुनील कुमार सुनील सांख्यान की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए। रात तक सर्च अभियान चलता रहा लेकिन अवतार का शव नहीं मिल पाया। रविवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया है। अभी तक शव का कोई पता नहीं चला है।