ज्वालामुखी : बहू संग शादी में गई थी पत्नी, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
ewn24news choice of himachal 16 Feb,2024 8:13 pm
दरंग। ज्वालामुखी पुलिस थाना के तहत ग्राम पंचायत दरंग ब्रेटी में शुक्रवार को एक व्यक्ति के खुदकुशी का मामला सामने आया है। हादसा आज शाम करीब 5 बजे का है। मृतक की पहचान प्यार चंद (55-56) निवासी दरंग ब्रेटी के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत दरंग निवासी प्यार चंद शुक्रवार को घर पर अकेला था। उनकी पत्नी राजकुमारी, बहू व परिवार के अन्य सदस्यों सहित शादी में गई थी।
प्यार चंद की भाभी शाम को लकड़ी लेने के लिए उनके घर की तरफ आई। उन्होंने प्यार चंद को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह रसोई के पीछे की तरफ गई तो देखा कि वहां पेड़ पर प्यार चंद फंदे से लटका हुआ था।
यह देखकर भाभी के पांव तले जमीन खिसक गई और वह चिल्लाई। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।