सोलन। जंगल में शिकार करने गए व्यक्तियों ने पहले दूसरे शिकारी को सिर पर गोली मार दी, बाद में सबूत मिटाने के लिए उसके सिर को धड़ से अलग करके धड़ और सिर को अलग-अलग जगह छिपा दिया।
मृतक शिकारी की बंदूक को भी छिपा दिया साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बावजूद दोनों बच नहीं पाए। मामला हिमाचल के सोलन जिला का है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सोमदत उर्फ सोनू (38) निवासी गांव पलहेच तहसील पच्छाद, सिरमौर सोलन में अपने जीजा के घर आया था। 21 जनवरी को सोमदत लकड़ियां लाने की बात कह कर घर के साथ लगते जंगल की तरफ चला गया।
काफी देर तक न लौटने पर उसके फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया। लोगों ने सोमदत को जंगल में भी तलाशा। सोमदत्त का कोई अता पता न चलने पर परिजनों ने 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले की शिकायत मिलने के बाद सोलन पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की। साथ ही सीडीआर टावर लोकेशन का विश्लेषण भी किया। सीडीआर टावर लोकेशन का विश्लेषण में पुलिस के समक्ष बड़ा सुराग हाथ लगा।
इसके आधार पर पुलिस ने सोलन निवासी आरोपियों भुट्टो राम और संदीप को पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे सख्ती से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। मामले में सामने आया कि भुट्टो राम और संदीप ने सोलन के साथ लगते जंगल में शिकार का प्लान बनाया और प्लान के अनुसार दोनों दो गाड़ियों से शिकार के लिए निकल पड़े। गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी करके जंगल में चले गए।
वहीं, सोमदत उर्फ सोनू भी शिकार के लिए जंगल में आया था। वह अपने जीजा के पड़ोसी की बंदूक लेकर आया था। शिकार के दौरान संदीप ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। गोली दूसरी तरफ शिकार कर रहे व्यक्ति के सिर पर लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देखकर दोनों के पांव तले से जमीन खिसक गई। दोनों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई, ताकि किसी को पता न चले। उन्होंने अपने पास रखे प्लास्टिक बैग में शव को डाल दिया।
दोनों शव को गाड़ी में डालकर सिरमौर जिले के वासनी जंगल की तरफ चले गए। उन्होंने बड़े शातिर तरीके से ताकि पुलिस लोकेशन ट्रेस न कर पाए अपने मोबाइल गाड़ी में ही छोड़ दिए और जंगल में एक गुफा में शव को ले गए।
शव की पहचान न हो सके इसके लिए उन्होंने दराट से सिर को धड़ से अलग कर दिया। गुफा में धड़ को आग लगाकर सिर को अपने साथ गाड़ी में ले आए और सुल्तानपुर के जंगल में जाकर सिर को दबा दिया। मृतक का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
आरोपियों की शिनाख्त के बाद पुलिस टीम ने धड़ और सिर छिपाने वाली जगह का भी पता लगाया। मृतक के पास जो बंदूक थी वह आरोपी संदीप की निशानदेही पर उसके घर के पास से बरामद की गई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।