शिमला : तीसरी मंजिल से गिरी बंदरों के हमले से डरी युवती, गई जान
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2023 1:28 am
टुटू के पास ढांडा में पेश आया हादसा
शिमला। हिमाचल के शिमला के टुटू के पास ढांडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बंदरों के हमले से डरकर 20 वर्षीय युवती की घर की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। युवती की पहचान हिमांशी पुत्री अशोक शर्मा के रूप में हुई है।
बता दें कि युवती अपने घर की तीसरी मंजिल पर कुछ काम कर रही थी। अचानक वहां बंदर आ गए। बंदरों के हमले से डरी युवती मकान से नीचे गिर गई। घायल युवती को उपचार के लिए आईजीएमसी (IGMC) ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।