सुजानपुर रोड पर बिगड़ा बैलेंस, गहरी खाई में जा गिरी कार, चालक जख्मी
ewn24news choice of himachal 10 Apr,2023 10:27 pm
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने खाई से निकाला युवक
सुजानपुर। हमीरपुर जिला में सुजानपुर रोड पर एक सड़क हादसा पेश आया है। बड़बदार के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने चालक को बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार घायल विनय कुमार निवासी गजरेहडा चबूतरा अपने घर से सुजानपुर की तरफ आ रहा था। रास्ते में बडबदार के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जैसे ही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, अन्य वाहन चालकों ने देख लिया और तुरंत शोर मचा दिया।
शोर सुनने के बाद राहगीरों ने मिलकर विनय को खाई में उतर कर बाहर निकाला। हादसे की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई। एंबुलेंस की मदद से घायल को तुरंत हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल विनय कुमार खतरे से बाहर है। एसएचओ सुजानपुर ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है।