रेखा चंदेल/झंडूता। हिम कैरियर एकेडमी घुमारवीं प्रतिष्ठित पेपर की तैयारी करवाने वाला संस्थान है जो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करता है।
हाल ही में अग्निवीर परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें हम हिम कैरियर एकेडमी के दो छात्र शिवम शर्मा और कमल शर्मा
ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
यह सारा श्रेय एकेडमी की तैयारी योजना और बच्चों के अथक परिश्रम को जाता है। हिम कैरियर एकेडमी में विभिन्न प्रकार के कोर्स जैसे टेट, कमिशन, आर्मी कांस्टेबल, अग्निवीर, पटवारी इत्यादि के बैच भी शुरू हो चुके हैं। एडमिशन के लिए संपर्क करें।