Breaking News

  • आईटीआई हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में नवाजे प्रशिक्षु, रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां
  • चंबा : शिवम ठाकुर, अरव कार्तिक राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में लेंगे भाग
  • सोलन जिला से सिरमौर आ रही बारात की गाड़ी खाई में गिरी-दो की गई जान, तीन घायल
  • हमीरपुर : रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश कुमार पटियाल ने किया कमाल, सालाना सात लाख की कमाई
  • नूरपुर : जम्मू दी कुड़ी वर्षा जमवाल के भजनों पर झूमें श्रद्धालु, माता के जयकारों से गूंजा पंडाल
  • नूरपुर में जयंती पर याद किए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एसडीएम अरुण शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
  • हिमाचल मौसम अपडेट : इस दिन सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
  • नूरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बाघनी में किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नों ने किया रामलीला मंचन
  • गोलोक एक्सप्रेस की वृंदावन मथुरा यात्रा संपन्न, 25 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया भाग
  • हिमाचल में तीन दिन येलो अलर्ट : भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान

साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, लग चुका है सूतक, क्या न करें जानें

ewn24 news choice of himachal 07 Sep,2025 2:08 pm

     

    भाद्रपद पूर्णिमा यानी 07 सितंबर 2025, रविवार यानी आज साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। यह चंद्र ग्रहण भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में दिखाई देगा। सनातन परंपरा में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण की घटना को अशुभ मानते हुए इसके लगने से कुछ घंटे पहले ही सूतक की परंपरा है। सूतक के लगने के बाद धर्म-कर्म से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना होता है। आपको विस्तार से बताते हैं कि यह सूतक और इससे जुड़े कौन से नियम हैं ...

    कब शुरू और खत्म होगा सूतक


    चंद्र ग्रहण आज रात 09:58 बजे शुरू होगा और रात्रि 11:00 से 12:22 बजे तक रहेगा। चंद्र ग्रहण की समाप्ति 08 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 01:26 बजे होगी। चंद्र ग्रहण रात को 11:00 से 12:22 बजे तक अपनी पूर्ण अवस्था में रहेगा। यदि बात करें आज लगने वाले सूतक काल की तो यह आज दोपहर 12:19 बजे से शुरू हो जाएगा और चंद्र ग्रहण के समाप्त होने तक रहेगा। इस तरह चंद्र ग्रहण का सूतक काल तकरीबन 09 घंटे रहेगा।

    सूतक के दौरान क्या करें क्या न करें


    विज्ञान की दृष्टि में जिस चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण को खगोलीय घटना कहा जाता है, उसे सनातन परंपरा में अशुभ समय के रूप में जाना जाता है। धार्मिक परंपरा के अनुसार सूर्य और चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए न उसके शुरु होने से लेकर खत्म होने तक सावधानी बरतने के लिए बात कही गई है बल्कि इससे किसी प्रकार का अहित न हो, इसके लिए हुए ग्रहण से 09 घंटे पहले सूतक का नियम भी है।

    चंद्र ग्रहण के दिन लगने वाले सूतक के नियम


    सूतक लग जाने के बाद व्यक्ति को घर से बाहर निकलकर भागदौड़ से संबंधी कार्य को करने से बचना चाहिए ताकि ग्रहण की छाया उस पर न पड़ने पाए।
    सूतक लग जाने के बाद किसी भी शुभ कार्य का आरंभ भूलकर भी नहीं करना चाहिए, वहीं किसी भी पुराने समय से चले आ रहे कार्य को आप अपने कार्यस्थल अथवा घर आदि पर कर सकते हैं उसमें किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है।


    सूतक लग जाने के बाद व्यक्ति को किसी पवित्र स्थान पर जाकर बैठकर आनंदपूर्वक भगवद् स्वरूप का चिंतन करना चाहिए। आप चाहें तो अपने कुल देवी-देवता अथवा आराध्य देवी-देवता का चिंतन-मनन, जप और कीर्तन आदि कर सकते हैं।


    हिंदू मान्यता के अनुसार सूतक काल में यदि कोई व्यक्ति किसी कामना को लेकर अपने देवी-देवता का चिंतन-मनन और जप आदि करता है तो उसके शुभ फल से न सिर्फ ग्रहण का दोष दूर होता है, बल्कि उसकी मनोकामना भी पूर्ण होती है।


    ग्रहण के समय किए जाने वाले इस उपाय को करने से उसकी क्षमता का विकास होता है और व्यक्ति की धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ती है।
    सूतक काल के दौरान व्यक्ति को किसी के प्रति मन में बुरे विचार नहीं लाना चाहिए। सूतक काल के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपको ग्रहण के दोष के साथ पाप भी लगे।
    हिंदू मान्यता के अनुसार व्यक्ति को सूतक काल के दौरान पहले से पकाए गए अथवा उस दौरान बनाए गये भोजन को नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि सूतक के दौरान किया गया भोजन सुपाच्य नहीं होता है।
    सूतक काल के दौरान यदि व्यक्ति को भूख लगे तो वह फल इत्यादि का सेवन कर सकता है।


    ग्रहण के दौरान भोजन को बनाने की भी मनाही है। ऐसे में आप यदि पहले से भोजन बनाते भी हैं तो उसमें तुलसी दल डाल कर ढंक कर रखें, ताकि ग्रहण का उस पर प्रभाव न पड़े। हालांकि सबसे उत्तम यही है कि ग्रहण के बाद स्नान-ध्यान करने के बाद ताजा भोजन बना कर ही खाना चाहिए।



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather