Breaking : पालमपुर में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर, MPW के भरे जाएंगे 73 पद
ewn24news choice of himachal 02 Feb,2024 1:13 am
20 फरवरी शाम पांच बजे से पहले पहुंचने चाहिए आवेदन
पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर जल शक्ति विभाग डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टी पर्पज वर्कर (MPW) के 73 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जल शक्ति विभाग डिवीजन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ऑफिस में 20 फरवरी शाम पांच बजे से पहले पहुंचने चाहिए।
पैरा पंप ऑपरेटर की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/डीजल मैकेनिक/पंप मैकेनिक/मोटर मैकेनिक/पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक/ मैकेनिक मोटर व्हीकल/पंप ऑपरेशन कम मैकेनिक/पंप ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से सर्टिफिकेट जरूरी है।
पैरा फिटर के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और फिटर/प्लंबर ट्रेड में मान्यता प्राप्त आईटीआई से सर्टिफिकेट जरूरी है। मल्टी पर्पज वर्कर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। (पालमपुर)