चंबा : खाई में गिरी 108 एंबुलेंस, फार्मासिस्ट की गई जान- चालक घायल
ewn24news choice of himachal 02 Jul,2023 12:07 pm
कियाणी के पास ईडनाला में हुआ हादसा
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में मरीज को छोड़कर लौट रही 108 एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में फार्मासिस्ट की मौत हो गई है। वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि 108 एंबुलेंस तीसा से मरीज को मेडिकल कॉलेज चंबा में लेकर आई थी। मरीज को छोड़कर एंबुलेंस जब तीसा लौट रही थी तो कियाणी के ईडनाला में चालक नियंत्रण खो बैठा और एंबुलेंस करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट आयूब खान पुत्र लाल दीन निवासी गनेड़ तीसा की मौत हो गई। वहीं, चालक प्रमोद निवासी तीसा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर चंबा सदर पुलिस स्टेशन से टीम एएसआई अशोक कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस की स्पीड ज्यादा थी। ओवरस्पीड में चालक कंट्रोल नहीं कर सका और एंबुलेंस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।