ऋषि महाजन/नूरपुर। सीबीएसई ने कुछ दिन पहले 12वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। परीक्षा परिणामों में रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा।
कक्षा 12वीं में मेडिकल संकाय में दिव्यांश धीमान ने 94 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। कल्पना ने 89 फीसदी अंक लेकर द्वितीय और शर्मा ने 88 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
नॉन मेडिकल में भूमिका बलौरिया ने प्रथम ( अंक 93 फीसदी), रोहित ने द्वितीय (92 प्रतिशत) और आदित्य राणा ने तृतीय (88 फीसदी) स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के मेडिकल संकाय में भूमिका बलौरिया द्वारा रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
कक्षा 10वीं में अक्षिता बलौरिया ने 87 फीसदी अंक लेकर पहला, अवंतिका धीमान ने 86 फीसदी नंबर लेकर दूसरा और जांशी थापा, अक्षित,सूर्यांश जमवाल ने 84-84 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा अदिति शर्मा, विश्व, कनिका एवं गुंजन ठाकुर ने 80 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा सौगुनी एवं उप प्रधानाचार्या बबीता सौगुनी ने अपनी तरफ से समस्त व अध्यापक वर्ग की तरफ से छात्रों एवं उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को और मेहनत करने एवं अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रचित्त होकर बढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने समस्त प्रवक्ता वर्ग एवं रसायन शास्त्र के प्रवक्ता रणदीप पठानिया को बधाई दी है।