ऋषि महाजन/जसूर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। इसके चलते पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया है। पठानकोट बस स्टैंड के पास और सुजानपुर के बीच ड्रोन अटैक हुआ है। इसके चलते पठानकोट बस अड्डे को बंद कर दिया है। स्टाफ और बसों को जसूर शिफ्ट कर दिया गया। पठानकोट से चलने वाली बसें भी जसूर से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए शटल बसों को चलाया गया।
यह जानकारी एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने जसूर में मीडिया से बातचीत में दी है। उन्होंने बताया कि हमले की संभावना के चलते अमृतसर, जालंधर और पठानकोट आदि के लिए बसों को रोक दिया गया है। ऐसा बस चालक, परिचालक और यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर किया गया है। क्योंकि रात को अटैक की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि लंबे रूट की बसें जसूर तक ही आएंगी। इससे आगे लोगों को शटल बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इन शटल बसों से यात्रियों को चक्की बैंक या उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी बस बस अड्डे पर नहीं जाएगी।
अजय वर्मा ने बताया कि श्रीनगर में हिमाचल के छात्रों को लाने के लिए एचआरटीसी की बस जम्मू रवाना कर दी है। श्रीनगर से 40 छात्रों को जम्मू सरकार जम्मू तक पहुंचाएगी। इसके आगे एचआरटीसी की बस उन्हें वापस लाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई बाहर फंसा है और वापस आना चाहता है तो वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन या अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।उन्होंने बताया कि जसूर और पठानकोट यूनिट में 109 बसें हैं। इसमें 98 सड़कों पर दौड़ रही हैं। जसूर में 50 बसें तैयार हैं। अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें बाहर भेजा जा सकता है।