ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के पीएम श्री बक्शी टेकचंद राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरपुर की छात्रा ईशा चौधरी पुत्री रछपाल सिंह निवासी वारल ने 10वीं कक्षा की मेरिट में स्थान हासिल किया है।
ईशा चौधरी ने 98.43 अंक प्राप्त कर मेरिट में 8वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रिंसिपल केसी देओल ने बताया कि यह नूरपुर के लिए गर्व की बात है कि एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने राज्य स्तर पर यह मुकाम पाया है।
उन्होंने कहा कि इसका श्रेय ईशा, उसके माता-पिता और अध्यापकों को जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। ईशा की इस सफलता पर स्कूल में मिठाई बांटी गई। प्रिंसिपल और स्टाफ ने उसका मुंह मीठा कराया।
ईशा ने बताया कि वह हर रोज नियमित पढ़ाई करती थीं, ताकि आखिरी समय में बोझ न बढ़े। वह रोज समाचार पत्र भी पढ़ती थीं। ईशा ने कहा कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।