ऊना। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जन सुरक्षा और सावधानी की दृष्टि से जिले की सभी पंचायतों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
इन निर्देशों में पंचायत सचिवों, प्रधानों, बीडीसी सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को प्रशासन द्वारा सुझाए उपायों को तुरंत प्रभाव से लागू करने को लेकर निर्देशित करें।
निर्देशों में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए कि वे रात के समय अनावश्यक लाइट्स बुझाकर ही सोएं। इसके साथ ही, पंचायत क्षेत्रों में स्थापित सभी सोलर लाइट्स को गहरे रंग के कपड़े, सीमेंट की बोरी या किसी अन्य अपारदर्शी सामग्री से इस प्रकार ढका जाए कि रोशनी बाहर न जा सके।
जहां सोलर लाइट्स को ढकना संभव न हो, वहां उनकी विद्युत आपूर्ति (तार) को अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए काटने की व्यवस्था की जाए, ताकि रात के समय किसी भी प्रकार का प्रकाश उत्सर्जन न हो।
उपायुक्त ने सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से इन दिशा-निर्देशों का तत्परता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है