रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के घुमारवीं बस स्टैंड में बना रेन शेल्टर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रेन शेल्टर के साथ ही नालियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
इसकी वजह से बदबू चली रहती है और लोगों को रेन शेल्टर में बैठना मुश्किल हो जाता है। लोग परेशानी में हैं और किसी का इस और ध्यान नहीं है। लोगों ने मांग की है कि नालियों की सफाई की जाए, ताकि समस्या से छुटकारा मिल सके।
नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि पूरे बस स्टैंड की साफ-सफाई का काम एचआरटीसी के द्वारा किया जाता था। इस विषय में हमारी बात एचआरटीसी के अधिकारियों से हुई है। जल्द से जल्द इन नालियों की सफाई करवाई जाएगी।