ऋषि महाजन/नूरपुर। कुश्ती के रोमांच के लिए तैयार हो जाएं और गंगथ जाने की तैयारी कर लें। जी हां उत्तर भारत का सबसे बड़ा महा दंगल गंगथ में 2 से 5 जून, 2025 तक आयोजित होगा। महादंगल में ट्रैक्टर, ऑल्टो कार, बुलेट मोटरसाइकिल, बाइक आदि इनाम में दी जाएंगी।
गंगथ महादंगल कमेटी के प्रधान राजेश भल्ला ने बताया कि दो जून को हिमाचल के पहलवानों के लिए दंगल होगा। इसमें पहला इनाम मोटरसाइकिल होगा। इसमें आयु व भार के अनुसार तीन श्रेणी बनाई जाएंगी। दूसरे दिन 3 जून को लड़कियों का दंगल होगा। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल कुश्ती प्लेयर अपना दमखम दिखाएंगी।
इसमें विजेता पहलवान को ऑल्टो कार, दूसरे नंबर पर बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। इसके अलावा दंगल में हिस्सा लेने वाली सभी पहलवानों को जय बाबा क्यालु जी महाराज के प्रसाद के रूप में गागर दी जाएगी। महिला पहलवानों को आने-जाने का किराया और रहने की व्यवस्था कमेटी की तरफ से होगी।
तीसरे दिन यानी 4 जून को ओपन दंगल होगा। पांचवें और लास्ट दिन 5 जून को महा दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले नंबर पर ट्रैक्टर, दूसरे पर ऑल्टो कार दी जाएगी। साथ ही बुलेट, 11 बाइक, 250 चरोटी, 700 से 800 गागर दी जाएंगी। अगर एलईडी और मोबाइल आदि भी कोई देता है तो वह भी इनाम में दिए जाएंगे।
गंगथ महा दंगल कमेटी के प्रधान राजेश भल्ला ने बताया कि गंगथ दंगल काफी पुराना है। यह गुड़ की डली से शुरू हुआ था। इसके बाद गढ़वी तक पहुंचा और बाद में बाल्टियां दी जाने लगीं। अब दंगल का स्वरूप बदला है। अब ट्रैक्टर से लेकर ऑल्टो कार, बाइक तक इनाम दिए जाते हैं। जय बाबा क्यालु जी महाराज के दर लोग मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर ट्रैक्टर, ऑल्टो कार, बाइक, चरोटी, गागर आदि भेंट करते हैं। यही इनाम पहलवानों को दिए जाते हैं।
बता दें कि बुधवार को जय बाबा क्यालु जी महाराज के प्रांगण में बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में विधायक इंदौरा मलेन्द्र राजन, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर व दंगल कमेटी सदस्य आदि मौजूद थे। उक्त बैठक में दंगल के सफल आयोजन के बारे में विचार रखे गए।
विधायक मलेन्द्र राजन ने कहा कि पहली बार दंगल जिला स्तरीय होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय दर्जा मिलने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं। इस बार इसका आयोजन सरकार की तरफ से किया जाएगा, उसी को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सभी सरकारी विभागों की बैठक की गई, जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात की गई।