सुभाष चौहान भगनाल/पझौता। पीएम श्री गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनौरा में 12वीं कक्षा आर्ट्स संकाय में पढ़ रही पायल ठाकुर ने 500 में से 473 अंक लेकर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पायल की इस उपलब्धि से उनके मां-बाप, परिजन और पूरा गांव बेहद खुश है।
पायल के पिता बलदेव ठाकुर एक किसान हैं व माता निष्ठा ठाकुर गृहिणी है। ये चन्दोल पंचायत के गांव "पाल" के स्थाई निवासी है। चन्दोल पंचायत की भावना ठाकुर व पंचायत उप प्रधान विनोद शर्मा ने भी पायल की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ये 6 बहनें हैं इनका कोई भाई नहीं है।
सभी बहनें पढ़ाई में अच्छी हैं। हम इनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं कि सभी बहनें इसी तरह अपना और परिवार का नाम रोशन करें।