शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान की बात करें तो इसमें 2 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
कई स्थानों पर यह सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रहा तथा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों (लाहौल-स्पीति, किन्नौर, उत्तरी चंबा, उत्तरी कुल्लू) के कई भागों में यह 16-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पिछले कल यानी सोमवार को बिलासपुर का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
ऊना का 39.2, सुंदरनगर का 37.1, भुंतर का 34.3, धर्मशाला का 34, नाहन का 33.8, सोलन का 33.5, कांगड़ा का 36.4, मंडी का 35.8, हमीरपुर का 37.1, चंबा का 31.4, नैरी का 38.3 और बजौरा का 33.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
पिछले 24 घंटों में निचार, सांगला, कुकमसेरी, कल्पा, रिकांग पिओ, श्री नैना देवी जी और केलांग में बारिश हुई है। कल्पा, जुब्बड़हट्टी और सुंदरनगर में आंधी तूफान चला है। कुफरी और कोटखाई में तेज हवाएं चली हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 20 मई, 2025 की अपडेट के अनुसार 24 और 25 मई को पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ सकता है। 21 मई को मध्य और उच्च पर्वतीय, 22 मई को मध्य पर्वतीय, 23 और 26 मई को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
अपडेट के अनुसार 22 और 23 मई को येलो अलर्ट जारी है। 22 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
23 मई को उक्त जिलों के अलावा हमीरपुर जिला में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने का अनुमान जताया है।
हिमाचल में मई माह में अब तक सामान्य से 4 फीसदी कम बारिश हुई है। बिलासपुर में 130, हमीरपुर में 68, कांगड़ा में 20, मंडी में 35, शिमला में 33, ऊना में 33, सिरमौर में 183 और सोलन में 118 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। चंबा में 12, किन्नौर में 60, कुल्लू में 46, लाहौल स्पीति में 38 फीसदी कम बारिश दर्ज की है।