शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में पशु मित्र पॉलिसी 2025 को मंजूरी प्रदान की है। इस योजना के तहत पशु पालन विभाग में पशु मित्र के 1000 पद भरे जाएंगे।
यह पद उन डिस्पेंसरी में भरे जाएंगे, जहां क्लास फोर के पद रिक्त हैं। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में बैचवाइज आधार पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पांच पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। बैठक में लाइब्रेरियन की ट्रेनिंग कर चुके युवाओं को बड़ी राहत प्रदान की है।
कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लाइब्रेरियन के 100 पद सृजित करने का फैसला लिया है।
इनका पदनाम जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी) होगा।। अभी यह पद 300 से अधिक संख्या वाले स्कूलों में भरे जाएंगे। इसके बाद इससे कम संख्या वाले स्कूलों में भी इन पदों को भरा जाएगा।
वहीं, कैबिनेट ने ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट और रेडियोग्राफर का वेतन 13 हजार से बढ़ा 25 हजार प्रतिमाह करने का फैसला लिया है।
पीडब्ल्यूडी के डिजाइन विंग को सिविल विंग में मर्ज करने का भी निर्णय लिया गया है। राजस्व विभाग निदेशालय में सीनियर असिस्टेंट के 10 और जेओए आईटी के 15 पद भरने को मंजूरी प्रदान की है।