धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में छात्रों के कम नंबर आने का मामला सुर्खियों में था। स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास मामला पहुंचने के बाद जांच की गई तो बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
मामले में बड़ी मानवीय भूल सामने आई है। जांच में पता चला है कि संबंधित ब्रांच ने रदद् अंग्रेजी विषय के पेपर की ही अंसर की अपलोड कर दी थी और जो पेपर असल में हुआ था उसकी अंसर की अपलोड नहीं की गई।
ऐसे में पुरानी अंसर के अनुसार ही पेपर की चेकिंग कर दी गई जिसकी वजह से ये समस्या सामने आई। गलती पकड़े जाने के बाद बोर्ड ने इसे सुधार लिया है और नए डाटा के साथ नया रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।
बुधवार 21 मई तक 12वीं अंग्रेजी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्र वेबसाइट पर संशोधित रिजल्ट देख सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने मीडिया को बताया कि ये एक मानवीय गलती है जिसे सुधार लिया गया है।
जिन छात्रों के अंग्रेजी विषय में नंबर बढ़ेंगे उनका रिजल्ट बढ़े नंबरों के अनुसार तैयार कर दिया जाएगा। किसी भी छात्र के अंक कम नहीं होंगे। वहीं संबंधित ब्रांच के अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो।