ऋषि महाजन/नूरपुर। धर्मशाला में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके अरुण शर्मा ने वीरवार को एसडीएम नूरपुर का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत अरुण शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित तथा स्थाई समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना भी उनकी उच्च प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
एसडीएम ने कहा कि सीमांत क्षेत्र होने के कारण नूरपुर में नशे की समस्या गंभीर रूप ले रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जड़ से समाधान करने के लिए जन सहयोग आवश्यक है।
जनता की निर्णायक भूमिका इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने में सहायक हो सकती है। अरुण शर्मा ने उपमंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से टीम भावना एवं सेवा तथा समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि जन समस्याओं का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।