कांगड़ा। कांगड़ा बाईपास पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। शिमला से नगरोटा की ओर जा रही हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) की एक बस कांगड़ा बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, ये बस अनियंत्रित होकर एक कार शेड से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त बस में चार ही यात्री मौजूद थे। रात होने के कारण आसपास भी ज्यादा लोग नही थे।
बस के पलटते ही एनएच पर गुजर रही गाड़ियां रुक गईं और बस में सवार चालक व परिचालक सहित सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। घायलों को हल्की चोटें आईं जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया।
टक्कर लगने के कारण शेड का ढांचा भी टूट गया। हादसे का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।