हिमाचल में पुरानी पेंशन के लिए कैसे हुआ बजट का जुगाड़, क्या बोले सीएम- पढ़ें
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2023 6:50 pm
शिमला में मीडिया से बातचीत में किया खुलासा
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने लोहड़ी पर हिमाचल के करीब एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा दिया है। हिमाचल में पुरानी पेंशन लागू हो गई है।
पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने से कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हो गई है और कांग्रेस का वादा भी पूरा हुआ है। सुक्खू सरकार ने पैसों का जुगाड़ डीजल पर वैट बढ़ाकर किया है। इस बात का खुलासा खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बातचीत में किया।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से जब पुरानी पेंशन के लिए बजट के बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए राजनीति नहीं करते हैं। पूर्व की भाजपा सरकार ने डीजल पर सात रुपए वैट कम किया था।
इससे हिमाचल में डीजल सस्ता हो गया। हमने सात में से 3 रुपए वैट बढ़ाकर पुरानी पेंशन का इंतजाम किया है। अब भी हिमाचल में उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर के मुकाबले डीजल सस्ता है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के लिए योजना के तहत 14 फीसदी सरकार और 10 फीसदी कर्मचारी का शेयर होता है। इसके तहत केंद्र सरकार के पास हिमाचल के कर्मचारियों के आठ हजार करोड़ रुपए जमा हैं।
सरकार ने जब केंद्र सरकार से पत्राचार किया कि पैसा दिया जाए तो केंद्र सरकार ने कहा कि वह ये पैसा सरकार को देने के लिए बाध्य नहीं है। अगर कोई कर्मचारी व्यक्तिगत तौर पर मांगें तो विचार किया जाएगा। फिर हमने हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय लिया और लोहड़ी पर कर्मचारियों को तोहफा दिया है।