हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, महिला IPL में झटका पहला विकेट
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2023 2:49 pm
हिमाचल की तनुजा ने लीग का पहला विकेट हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
मुबई। पहले महिला आईपीएल में हिमाचल की बेटी ने इतिहास रच दिया है। पहले महिला आईपीएल के पहले मैच में हिमाचल की खिलाड़ी तनुजा कंवर ने पहला विकेट झटका है। मुंबई में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हिमाचल की तनुजा कंवर ने लीग का पहला विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तनुजा कंवर ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को आउट किया।
तनुजा देश में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल में पहला विकेट लेने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। शिमला जिले के कुठार की तनुजा कंवर महिला आईपीएल में गुजरात जाइंट्स की ओर से खेल रही हैं। तनुजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया।
मुंबई को पहले गुजरात ने बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई ने पहले मैच में शानदार शुरुआत की। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। मुंबई की सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग का पहला अर्धशतक लगाया। अपने 65 रन की पारी में कौर ने 14 चौके लगाए। एमिला केर ने भी शानदार पारी खेली और 24 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई ने यह मैच 147 रनों से जीता।
गुजरात जाइंट्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। उसके 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 2 बल्लेबाज मोनिका पटेल और हेमलता दयालन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी। कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस चली गई। गुजरात की तरफ से दयालन हेमालथा ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।
मुंबई की तरफ से सायका इशाक ने शानदार गेंदबाजी की। इशाक ने 11 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। एमिला केर ने 45 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए। नताली सीवर ने भी 5 रन देकर 2 विकेट झटके और मुंबई ने यह मैच 147 रनों से जीत लिया।