हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली
ewn24news choice of himachal 29 Jan,2023 8:15 pm
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक बार फिर से HRTC की बस चोरी होने का मामला सामने आया है। शिमला-मैहली मार्ग पर पार्क HRTC की बस को शुक्रवार रात किसी ने चुरा लिया। बस के चोरी होने की जानकारी उस समय चालक को पता चली जब सुबह चालक बस को सड़क मार्ग पर पार्क किए गए स्थान पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि पार्क किए गए स्थान पर बस ही नहीं खड़ी है।
चालक ने इसकी सूचना निगम प्रबंधन के संबंधित आरएम को भी दी। निगम प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया साथ ही अपने स्तर पर भी बस की जांच शुरू की। निगम प्रबंधन को HRTC की बस शिमला-सोलन सड़क मार्ग पर सलोगड़ा के पास खड़ी दिखाई दी जिसको प्रबंधन ने वापस शिमला पहुंचाया।
आरएम सिटी विनोद शर्मा बताया कि चालक द्वारा मैहली हाउसिंग बोर्ड के समीप रात को बस चालक ने हाउससिंग बोर्ड के पास बस खड़ी की थी, लेकिन जब वह शनिवार सुबह बस के पास पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। इस संबध में क्षेत्र के संबधित थाना व चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है, वहीं बस सलोगड़ा के पास मिल गई है। बस चोरी के मामले में प्रबंधन अपने स्तर भी जांच कर रहा है।
गौर हो कि इससे पहले अगस्त 2022 में रोहड़ू बस स्टैंड पर खड़ी एचआरटीसी की बस चोरी हो गई थी। बस रोहड़ू से करीब 90 किलोमीटर दूर छैला में मिली थी। बस को चोरी कर ले जाने वाले का पता नहीं लग पाया था।