बजट सत्र: आईटीआई शाहपुर में 2 न्यू एज व्यवसाय शुरू किए जाने प्रस्तावित
ewn24news choice of himachal 14 Mar,2023 1:37 pm
केवल पठानिया के सवाल के जवाब में मंत्री ने दी जानकारी
शिमला। हिमाचल के कांगड़ा जिला की आईटीआई शाहपुर में आगामी सत्र से दो नए न्यू एज व्यवसाय टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स व इंटरनेट ऑफ थिंग्स (स्मार्ट सिटी) शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी है।
सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि शाहपुर में आईटीआई की स्थापना 1 अगस्त 1962 में हुई थी। वर्तमान में 27 ट्रेड के 50 यूनिट में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में संस्थान वर्ष 2019 से विश्व बैंक पोषित औद्योगिक मूल्य संवर्धन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत शामिल है। इस संस्थान में प्रदेश का पहला ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया गया है और रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन स्कीम के अंतर्गत ड्रोन फ्लाइंग प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस संस्थान में आधुनिक पद्धति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिस के लिए संस्थान में स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए गए हैं। संस्थान में आधुनिक प्रशिक्षण के लिए कई प्रकार के टीचिंग लर्निंग सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। संस्थान की आईटी लैब का भी सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण किया गया है।