चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ जवान द्वारा थप्पड़ मामले के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। वहीं, पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ ने सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अब पुलिस ने भी सीआईएसएफ की शिकायत पर कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही जमानती धाराएं हैं। मामले मे अभी किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में इस बार कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट दी थी। मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को हराया है। मंडी में जीत के बाद कंगना रनौत 6 जून को दिल्ली जा रही थीं। उन्होंने 7 जून यानी आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लेना था। पर दिल्ली पहुंचने से पहले ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बवाल हो गया। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौन ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया।
कंगना ने मामले की शिकायत सीआईएसएफ के आलाधिकारियों से की। कंगना की शिकायत पर पिछले कल ही कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था। सीआईएसएफ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। आज मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। कुलविंदर कौर के पति भी इसी हवाई अड्डे पर तैनात हैं।
UGC NET जून 2024 परीक्षा अपडेट : NTA ने जारी की एग्जाम सिटी स्लिप
बताया जा रहा है कि कुलविंदर कौर करीब चार साल पहले किसान आंदोलन को लेकर कंगना के ट्वीट से नाराज थीं। किसान आंदोलन में 100-100 रुपए में महिलाओं के बैठने का बयान था। कुलविंदर कौर ने 6 जून को मामले के बाद कहती भी दिख रही थीं कि किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी।
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गंभीर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मामले को गंभीर करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं।