नहीं सुलझ सका हिमाचल सीमेंट फैक्टरी विवाद, ट्रक ऑपरेटर अड़े
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2023 6:42 pm
उद्योग मंत्री ने की बैठक, दोनों पक्षों की सुनी बात
शिमला।हिमाचल में सीमेंट फैक्टरी विवाद नहीं सुलझ सका है। ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों पर अड़े हैं। सीमेंट फैक्टरी विवाद को सुलझाने के लिए शिमला सचिवलाय में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधंन और ट्रक यूनियन के पदाधिकारी की बैठक हुईं। इसमें कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों ने अपने अपने पक्ष रखे। उद्योग मंत्री दोनों पक्षों की बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री मामले में आगामी लेंगे।
बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि सीमेंट विवाद को सुलझाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है और आज दोनों पक्षों को सुना गया है। सरकार ने कंपनी प्रबंधन को फैक्ट्री शुरू करने को कहा है।
हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जिसने कई दौर की वार्ता की है और रेट निर्धारित करने के लिए हिमकॉम को कंसल्टेंट लगाया, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी और उसके बाद आगामी निर्णय सरकार लेगी।
वहीं ट्रक ऑपरेटरों के प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी का रवैया अड़ियल है। कंपनी मैदानी इलाके के रेट पहाड़ी इलाकों में लागू करना चाहती है। कंपनी मुनाफे में है। कंपनी का भी ऑडिट करवाया जाए। फिलहाल ऑपरेटर हिमकॉन और सरकार की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।