कांगड़ा : चढ़ाई पर अचानक बैक हुआ ट्रक, पीछे थी गहरी खाई, 25 श्रद्धालु थे सवार
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2023 6:57 pm
पैराफिट से टकराकर रुका, बड़ा हादसा टला
कांगड़ा। मटौर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कांगड़ा के पास घाट के नजदीक एक बड़ा हादसा टल गया। यहां पर तकनीकी खराबी होने के कारण श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार यूपी के सहारनपुर से श्रद्धालुओं का एक जत्था शुक्रवार रात लगभग 12 बजे रानीताल से कांगड़ा की तरफ आ रहा था।
घाट से पहले तीखे मोड़ पर ट्रक में तकनीकी खराब आ गई और आगे चढ़ाई होने की वजह से ट्रक अचानक पीछे की ओर चलने लगा।
गनीमत ये रही कि ट्रक खाई में नहीं गिरा बल्कि पहाड़ी के साथ लगते पैराफिट से ट्रक टकरा गया और वहीं रुक गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि ट्रक पीछे गहरी खाई में गिरता तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
हादसे के समय ट्रक में 20 से 25 श्रद्धालु सवार थे। सभी की सांसें कुछ देर के लिए अटक गईं। ट्रक के रुकते ही सभी ने चैन की सांस ली और सुरक्षित बाहर निकले। (कांगड़ा)