धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टेट नवंबर 2024 के 8 विषयों की टेट के लिए आमंत्रित आवेदनों में से 2101 आवेदन पत्रों को रद्द किया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टेट नवंबर 2024 के 8 विषयों ( टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू ) के ऑनलाइन आवेदन पत्र 28 सितंबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। कुछ मामलों में 28 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
आठ विषयों की टेट परीक्षाओं के लिए कल 37132 आवेदन प्राप्त हुए हैं इनमें से कुल 35031 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए जबकि कुल 2101 आवेदन पत्र बिना शुल्क व अधूरे पाए गए। अधूरे एवं बिना परीक्षा शुल्क के कुल 2101 आवेदन पत्रों को रद्द किया गया है।
रद्द किए आवेदनों का पूरा ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbosc.org पर रिजेक्शन लिस्ट के अंतर्गत उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिन परीक्षार्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवाया है वह उनका नाम रद्द सूची में अंकित हैं तो ऐसे परीक्षार्थी 5 नवंबर 2024 तक अपने शुल्क से संबंधित दस्तावेजों को बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
यदि समय पर शुल्क जमा करवाने की पुष्टि होती है तो ऐसे परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए जाएंगे। अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।