हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी के लिए कर लें तैयारी
ewn24news choice of himachal 10 May,2023 6:48 pm
कोर्ट की बैठक में लिया फैसला, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्ती
धर्मशाला।हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य हो रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपना नाम पूरे भारत में रोशन किया है। वे धौलाधार परिसर-एक के सेमिनार हॉल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कोर्ट की आयोजित 6वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर इस मौके पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल भी मौजूद रहे। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने सभी कोर्ट के सदस्यों का स्वागत किया।
गौरतलब है कि कोविड महामारी के कारण विश्वविद्यालय कोर्ट की बैठकें आयोजित नहीं हो सकी थीं। इसलिए इस बैठक में 27 नवंबर, 2019 को आयोजित विश्वविद्यालय कोर्ट की 5वीं बैठक के कार्यवृत्त के संबंध में मंजूरी ली गई और उसमें लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट तथा वार्षिक लेखा पर अनुमति ली गई। साथ ही विश्वविद्यालय के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान पर विश्वविद्यालय कोर्ट में मंजूरी ली गई।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक और शिक्षकेत्तर पदों को भरने के संबंध में चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय जल्द ही रिक्त पदों को भरेगा।
बैठक में प्रो. विशाल सूद, कुलसचिव (अतिरिक्त प्रभार), हिप्रकेवि, प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाएता (अकादमिक), हि.प्र.के.वि., हि.प्र.के.वि., डॉ. विरेंद्र नेगी, लॉ फैकल्टी, पीयू चंडीगढ़, प्रो. नवदीप गोयल, भौतिकी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, डॉ. कनु प्रिया, एसोसिएट डीन, स्कूल ऑफ लॉ, सुशांत विश्वविद्यालय, गुड़गांव, नरेंद्र ठाकुर, वित्त अधिकारी, हिप्रकेवि, प्रो. सुमन शर्मा, परीक्षा नियंत्रक, हिप्रकेवि, प्रो. सुनील कुमार, कुलानुशासक, विक्रम शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष, डॉ. शिव राम राव, एसोसिएट प्रोफेसर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, डॉ. खेम राज शर्मा, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, राघव मनोचा, वाणिज्यी एवं प्रबंधन अध्यययन स्कूल, सुश्री अदिति शर्मा, भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग मौजूद रहे।