कांगड़ा : भरे जाएंगे ये 180 पद, रोजगार कार्यालयों में होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 21 Sep,2023 10:27 pm
सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर व एचआर के पदों पर होगी भर्ती
धर्मशाला। इवान सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर व एचआर 180 पद अधिसूचित किए गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास व एचआर के लिए एमबीए रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 36 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए महिला व पुरुष आवेदक पात्र होंगे। सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए पुरुषों के लिए न्यूनतम लम्बाई 173 सेंटीमीटर, भार 60 किलोग्राम और लड़कियों के लिए 163 सेंटीमीटर लंबाई व 48 किलोग्राम भार अनिवार्य है।
कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपए से 25000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में तैनाती दी जाएगी।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 26 सितम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला, 27 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर और 29 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय इंदौरा में सुबह 10 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।