हिमाचल में पति ने पीट-पीट कर मार डाली पत्नी, पश्चिम बंगाल निवासी
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 3:42 am
शिमला। हिमाचल में पति द्वारा पत्नी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। राजधानी शिमला के समरहिल में पति द्वारा पत्नी की निर्मम पिटाई से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के निर्मल उराव ने करीब 30/40 दिन पहले किराए का कमरा लिया था।
आपसी कहासुनी के बीच अपनी पत्नी पुशीता को इतना पीटा की कमरे में ही उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नी पुशीता की उम्र करीब 27/28 साल बताई जा रही है। पुलिस द्वारा शव को आईजीएमसी (IGMC) ले जाया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निर्मल उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।