मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग
ewn24news choice of himachal 21 Apr,2024 5:44 pm
धर्मपुर-लखरेहड़ रूट पर निकली थी बस
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर में दो दिन पहले चलती एचआरटीसी (HRTC) बस के पहिए खुल गए थे। वहीं, अब अन्य बस में आग लगने का मामला सामने आया है।
जिला के धर्मपुर क्षेत्र के भराड़ी में खड़ी एचआरटीसी (HRTC) बस में अचानक आग लग गई। बस चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी फेंक कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मामले के अनुसार धर्मपुर-लखरेहड़ वाया सज्जओपिपलू टिहरा रूट पर एचआरटीसी बस शनिवार शाम पांच बजे रवाना हुई। आखिरी गंतव्य पर सवारियां उतारने के बाद चालक बस को भराड़ी लाया और बस को खड़ा कर दिया।
चालक ने जैसे की बस खड़ी की अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। कुछ ही सेकंड में इंजन में आग लग गई और आग बढ़ना शुरू हो गई। इसके बाद चालक तुरंत साथ लगती दुकान से पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गया। साथ ही अन्य लोग भी आग बुझाने लग पड़े।
बता दें कि 18 अप्रैल को जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही एचआरटीसी (HRTC) की सेमी डीलक्स बस के एक्सल सहित पिछले चारों टायर खुल गए थे। बस में 18 यात्री सवार थे।
टायर खुलने के बाद बस सड़क पर घिसटते हुए खड़ी हो गई। मामला जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क मार्ग पर नेरी कोटला का है। धर्मपुर डिपो की बस जोगिंद्रनगर से सुबह साढ़े 6 बजे अमृतसर के लिए निकली थी।