HPBose 10Th Result : मेरिट में पहले तीन स्थानों पर 5 छात्र, दो सरकारी स्कूल से
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 6:14 pm
91130 में से 67988 छात्र पास
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट 15 दिन पहले निकाला गया है। रिजल्ट 74.61 फीसदी रहा है।
इसमें चार छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। इस बार पहले स्थान पर सरकारी स्कूल ने कब्जा जमाया है। तीसरे स्थान पर भी एक छात्र सरकारी स्कूल का है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन जिला हमीरपुर की रिद्धिमा शर्मा 99.86 फीसदी अंक लेकर टॉपर रही हैं। न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा 99.71 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं बिलासपुर के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति टेगटा और भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की रूशिल सूद 99.57 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं।