हरिपुर मामला : युवक गिरफ्तार, चार दिन पहले एसपी से मिली थी युवती
ewn24news choice of himachal 23 Feb,2024 11:46 pm
आरोपी के फोन न उठाने से थी परेशान
हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील की झकलेड़ पंचायत के छब्बड़ गांव में 19 वर्षीय युवती आत्महत्या मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी होनी है।
वहीं, युवती के शव का पोस्टमार्टम टांडा में करवाया जा रहा है। युवती के पिता ने युवक अर्जित कुमार, उसके पिता, माता, बुआ और दादी पर आरोप लगाया है।
वहीं, युवती करीब चार दिन पहले धर्मशाला में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से उनके ऑफिस में मिली थी। युवती ने एसपी को बताया था कि युवक कुछ दिन से कहीं लापता है और उसका फोन तक नहीं उठा रहा। युवती इस बात से काफी परेशान थी और उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे।
युवक के परिजन भी उसके बारे में कुछ नहीं बता रहे थे। युवती ने एसपी को शादी के दस्तावेज भी दिखाए थे, लेकिन वह शादी के लिए वैध नहीं थे। मात्र एफिडेविट पर लिखा गया था। एसपी ने युवती को लीगल प्रोसिजर के लिए कहा था।
साथ ही एसपी ने सीआरपीसी 164 के तहत युवती के बयान कोर्ट में करवाने के निर्देश दिए थे। बयान से पहले युवती ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने 306 के तहत मामला दर्ज किया है इसी के साथ पुराना 376 का मामला भी रिओपन कर दिया है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवती उनसे मिलने आई थी और उन्होंने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। पुलिस सीआरपीसी 164 के तहत कार्रवाई आगे बढ़ा रही थी।
आत्महत्या मामले में धारा 306 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। साथ ही धारा 376 मामला भी रिओपन कर दिया है, जो कि पहले दर्ज था।
युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि सुबह जैसे ही पुलिस को युवती की खुदकुशी के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए टीम बनाई। टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी।
युवक इलाके में ही कहीं छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि युवती की डायरी मिली है जिसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। डायरी में युवती ने सारे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से लिखा है जो कि केस में काफी मददगार साबित होगा।