करसोग में लापता बच्ची का मामला, पिता ले गए थे घर- मां को नहीं था पता
ewn24news choice of himachal 22 Feb,2024 6:20 pm
करसोग। हिमाचल के मंडी जिला के पुलिस थाना करसोग के तहत एक 7 साल की बच्ची के लापता होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बच्ची अपने पिता के साथ उनके घर गई थी। मां को इस बात की जानकारी नहीं थी। बाद में सारी बात क्लेयर हो गई।
बता दें कि करसोग पुलिस थाना में एक सात साल की बच्ची के लापता होने की शिकायत मिली थी। बच्ची दूसरी कक्षा की छात्रा है और मांजू स्कूल में पढ़ती है।
बच्ची की माता के अनुसार उनकी बेटी सुबह स्कूल गई थी। सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर स्कूल टीचर ने बच्ची के स्कूल न आने की बात बताई। यह भी बताया जा रहा था कि बच्ची को दो महिलाओं और एक व्यक्ति के साथ देखा गया था।
शिकायत मिलने के बाद करसोग पुलिस भी हरकत में आई। जांच में पता चला कि बच्ची के पिता ही उसे घर ले गए थे। गौरतलब है कि बच्ची के माता और पिता दोनों अलग-अलग रहते हैं। बच्ची मां के साथ रहती है। सुबह बच्ची को उसके पिता अपने घर ले गए थे।
डीएसपी करसोग तिरुमलराजू साई दत्तात्रेय वर्मा ने बताया कि बच्ची के पिता ही उसे लेकर गए थे। मां को इस बारे जानकारी नहीं थी। इसके चलते ही मिस अंडरस्टेडिंग हुई है।