Breaking News

  • झंडूता : तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर न्याय की सेवा कर रहे दीना नाथ शर्मा
  • गंगथ उप तहसील भवन निर्माण भूमि चयन पर विवाद-13 पंचायतों के प्रधान खफा
  • नूरपुर : नागाबाड़ी की शबीना रोइंग में कमा रही नाम, यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड
  • सोलन : HPPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी को न्याय के लिए भाजपा का कैंडल मार्च
  • हिमाचल : बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पहला चरण 7 से
  • धर्मशाला : लोहारड़ी में बागवानी विस्तार अधिकारी रहे प्रकाश चंद को कठोर कैद
  • सोलन में नए पुल पर हादसा : अनियंत्रित होकर गिरी स्कूटी-दो लोग घायल
  • हिमाचल : टीजीटी हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग मास्टर भर्ती नियमों को लेकर अपडेट
  • कांगड़ा : बछड़े को खरीदेगा पशुपालन विभाग, बाहरी राज्यों में बछड़ियों की डिमांड
  • झंडूता : दुकान में छिपा रखी थी चरस, दुकानदार गिरफ्तार, सप्लायर भी पकड़ा

नशे के कारोबार पर सिरमौर पुलिस का बड़ा एक्शन, व्हाट्सएप नंबर जारी

ewn24news choice of himachal 12 May,2023 4:03 am

    नशा तस्करों के खिलाफ अपनाई जाएगी जीरो टोलरेंस की नीति

     

    नाहन। हिमाचल की सिरमौर जिला पुलिस ने नशे के कारोबार पर तगड़ी चोट की तैयारी कर ली। पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत आने वाली पचायतों को 16 बीटों में बांटने के साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। नंबर से संदेश या कॉल के माध्यम से सीधा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के पास शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।.
    'सुख' की सरकार में दुखी चंगर क्षेत्र की 11 पंचायतों के बाशिंदे, धरने की तैयारी

     

    बता दें कि समाज में बढ़ रही नशे की कुरीतियों को रोकने के लिए पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत आने वाली पचायतों को 16 बीटों में बांटा गया है तथा प्रत्येक बीट में उस क्षेत्र के स्थानीय लोगों, पंचायत के पदाधिकारियों, स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को सम्मिलित करके बीट कमेटियां का गठन किया गया है।

    इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमण कुमार मीणा की अध्यक्षता में उक्त गठित की गई सभी 16 बीटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि आज के समय में युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है और समाज का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। पुलिस अधीक्षक ने तेजी से फ़ैल रही नशे कि कुरूति को रोकने के लिए तथा एक नशा मुक्त समाज स्थापित करने के लिए मीटिंग में उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव मांगे।

     
    15 मई को होगा शिमला नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान

    मीटिंग के दौरान प्राप्त हुए विभिन्न सुझावों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरमौर के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए उनके विरुद्ध कानून के अनुसार सख़्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा मामले दर्ज करने के लिए भी निर्देश जारी किए, ताकि इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला सिरमौर से अन्य सभी पुलिस थानों में इसी प्रकार से बीट कमेटियों का गठन किया जाएगा।
    मीटिंग के बाद एसपी ने मीडिया के मध्यम से सिरमौर की जनता के आग्रह किया कि वह अपने बच्चों के व्यवहार पर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों के बदलते हुए व्यवहार को मद्देनजर रखते हुए यह भी ध्यान दें कि उनका बच्चा किस रास्ते पर जा रहा है व क्या कर रहा है।

     
    हिमाचल की बेटी सीनियर कैप्टन रवीना को इंडिगो एयरलाइंस ने किया सम्मानित

    पुलिस अधीक्षक द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार जारी की गई DRUG FREE HIMACHAL APP के बारे में भी जानकारी दी और साथ साथ सिरमौर की जनता से नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 93170-82032 भी जारी किया तथा बताया कि इस नंबर माध्यम से कोई भी व्यक्ति निर्भीक हो कर नशे से संबंधित किसी भी शिकायत को व्हाट्सएप संदेश या कॉल के माध्यम से सीधा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के पास दर्ज करवा सकता है और बताया कि ऐसी किसी भी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।
    इस मीटिंग में उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), आरक्षित निरीक्षक सेवा सिंह, थाना प्रभारी पुलिस थाना नाहन तथा उक्त सभी 16 बीटों के आरक्षी उपस्थित रहे।




    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather