सोलन : प्रतियोगिता में भाग लेने आए महाराष्ट्र के बैडमिंटन खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा
ewn24news choice of himachal 01 Oct,2023 3:13 am
कुमारहट्टी में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने आया था
कुमारहट्टी। हिमाचल के सोलन जिला के कुमारहट्टी में हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने आए पुणे (महाराष्ट्र) के एक खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रदीप वेणुगोपाल कुंदा (74) पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले थे और सोलन जिला के कुमारहट्टी में चल रही राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल द्वितीय अखिल भारतीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने आए थे।
बीती रात स्टेडियम से खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उनके साथी उन्हें स्थानीय एमएमयू अस्पताल ले गए।
जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप वेणुगोपाल हृदय रोग से पीड़ित था व नियमित रूप से इसकी दवाइयां भी लेता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद साथ आए खिलाड़ियों को सौंप दिया है।