10Th Result : आरएनटी स्कूल रैंखा के छात्र छाए, एंजल अव्वल, अंजलि द्वितीय
ewn24news choice of himachal 26 May,2023 1:47 am
सभी छात्रों ने 600 का आंकड़ा किया पार
ज्वालामुखी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा टर्म-2 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा के सभी छात्रों ने 600 का आंकड़ा पार करके स्कूल का नाम रोशन किया है।
10वीं के रिजल्ट में एंजल पुत्री सुमन कुमार ने 700 में से 682 अंक हासिल कर के प्रथम तथा अंजलि खरियाल पुत्री संजीव कुमार ने 674 अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया है।
अनुज तलवार पुत्र सुरेश कुमार ने 671 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं, अभिनय दोहर ने 662, करुण ने 660, नैंसी ने 654, इशांत ने 650, रवीश ने 650, सुमित ने 649, प्रशिक्षित ने 636, जतिन ने 633, प्रिंस ने 633 और कंचन ने 625 अंक प्राप्त किए हैं।
छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर आरएनटी स्कूल रैंखा के मुख्य अध्यापक संजय कुमार तथा अध्यापक वर्ग ने छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।