शिमला : बर्फबारी में लोग न हों परेशान, नगर निगम ने कस ली कमर
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2023 5:16 pm
शिमला। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में मौसम ने रुख बदल लिया है। काफी समय से चले आ रहे सूखे के बाद मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुरूप राजधानी शिमला में सुबह से ही काले बादल उमड़ आए हैं।
मौसम विभाग ने 11 जनवरी से प्रदेश में बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान शिमला सहित प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले व मध्यवर्ती इलाकों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। बर्फबारी में लोगों को दुश्वारियों का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम शिमला ने कमर कस ली है।
बर्फबारी के दौरान नगर निगम शिमला के अधिकारियों को रोड क्लियर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर की एंबुलेंस रोड और सभी सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जूनियर इंजीनियर की तैनाती कर दी गई है।
नगर निगम एडिशनल कमिश्नर BR शर्मा ने कहा कि तैनात सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने वार्डों के लिए लेबर और बर्फ हटाने का मैटेरियल तैयार रखें। शहर की प्रमुख सड़कों जैसे हॉस्पिटल, ढलानदार रास्तों पर रेत रख दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम की गाड़ियों में चेन लगाई गई है, ताकि बर्फबारी में गाड़ियां आसानी से मदद के लिए पहुंच सकें।