नादौन में चीफ मिनिस्टर ऑफिस, लोग दे सकते हैं एप्लीकेशन, ले सकते हैं टाइम
ewn24news choice of himachal 17 Jan,2024 3:03 pm
बढ़ेरा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दी जानकारी
नादौन। हमीरपुर जिला के नादौन में भी चीफ मिनिस्टर ऑफिस है। नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोग इस ऑफिस में भी अपनी समस्याओं को लेकर लिखित में दे सकते हैं। साथ ही शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मिलने के लिए भी ऑफिस से टाइम लिया जा सकता है। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के बढ़ेरा में जनसभा में दी।
उन्होंने कहा कि जहां नादौन एसडीएम ऑफिस में वहां हमारा एक चीफ मिनिस्टर का ऑफिस भी है। एसडीएम ऑफिस में चीफ मिनिस्टर ऑफिस का मतलब है कि अगर आपका (लोगों) कोई काम है तो इसको लेकर ऑफिस में एप्लीकेशन दी जा सकती है। आप एप्लीकेशन लिखें, उस पर अपना फोन नंबर और क्या काम है इसके बारे में लिखें।
इसके बाद वो एप्लीकेशन शिमला आती है। उस एप्लीकेशन को वह पढ़ते हैं। पढ़ने के बाद जो भी कार्रवाई करनी होती है, उस पर लिखता हूं। लोगों की समस्याओं का निपटारा करना मेरा दायित्व है। मैं आपका विधायक हूं, मुख्यमंत्री बाहर वालों के लिए हूं। स्टाफ के लोग भी यहां आते रहते हैं, उन्हें भी काम के बारे बताया जा सकता है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि अगर किसी ने शिमला उनसे मिलने के लिए आना हो तो शुक्रवार के दिन आएं। शुक्रवार लोगों से मिलने का दिन होता है, लेकिन आने से पहले नादौन स्थित चीफ मिनिस्टर ऑफिस से मिलने का टाइम जरूर ले लें। टाइम लेने के बाद ही मिलने आना है। नहीं तो शिमला आकर ऐसा होता है कि मुलाकात नहीं होती है। सिक्योरिटी बहुत होती और आपको दरवाजे के बाहर खड़े रहना पड़ता है। इसलिए टाइम लेकर ही आएं।