शिमला। पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता ऊना के निषाद कुमार हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे।
निषाद कुमार ने बताया कि पेरा खेलों में मेडल का सफ़र उनके लिए आसान नहीं रहा है लेकिन उन्होंने विकट परिस्थितियों के बावजूद खेलों के जुनून को जिंदा रखा।
इस सफ़र में सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जुनून रखना चाहिए और नशे की बुराई से दूर रहना चाहिए।
उनका कहना है कि युवाओं को अपने समय का सदुपयोग करते हुए देश व प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करने के प्रयास करना चाहिए।
दरअसल, निषाद कुमार आज शिमला के विकासनगर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुंचे थे जहां उन्होंने स्कूल के अध्यापकों व छात्रों से संवाद किया।
इस मौके पर निषाद कुमार ने बच्चों व युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। बीते कल शुक्रवार को उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी।