सोनम वांगचुक के समर्थन में शिमला में एक दिन की भूख हड़ताल
ewn24news choice of himachal 29 Jan,2023 8:02 pm
पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने किया ऐलान
शिमला। लेह में पिछले 5 दिन से माइनस डिग्री तापमान में हिमालय को बचाने के लिए अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक के समर्थन में सीपीआईएम नेता और पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर 1 दिन की भूख हड़ताल करेंगे। टिकेंद्र पवार सोमवार यानी कल शिमला के रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठकर सोनम वांगचुक को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने लोगों से भी उनका समर्थन करने की अपील की।
टिकेंद्र पंवर ने कहा कि "हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो" के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल रिज पर करने जा रहे हैं। ये हड़ताल 5 दिन से लेह में सोनम वांगचुक के समर्थन में है। सोलन हिमालय के ग्लेशियर बचाओ और लद्दाखियों के लिए आदिवासी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नजरबंद कर दिया है, जोकि गलत है। सभी को अपना प्रदर्शन करने की आजादी है।
सोनम केवल हिमालयन क्षेत्रों को लेकर चिंतित है और ये केवल लेह लद्दाख का मुद्दा नहीं है, बल्कि हिमालय क्षेत्र के मुद्दे है और उसका सभी को समर्थन करना चाहिए। हिमालय नहीं बचेगा तो जीवन भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि सोनम को समर्थन देने के लिए शिमला के रिज पर सोमवार सुबह 10 बजे वे महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष 1 दिन की हड़ताल पर बैठने वाले हैं और उन्होंने शहरवासियों से भी सोनम वांगचुक का समर्थन करने की अपील की।