हिमाचल पुलिस विभाग कांस्टेबल भर्ती नियम 2024 ड्राफ्ट रूल्स की नोटिफिकेशन जारी
ewn24news choice of himachal 07 Jan,2024 10:48 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग (कांस्टेबल की भर्ती) नियम 2024 (The Himachal Pradesh Police Department Recruitment of Constable Rules 2024) ड्राफ्ट रूल्स को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है।
अगर इन ड्राफ्ट रूल्स से कोई व्यक्ति प्रभावित हो रहा हो तो वे इस नोटिफिकेशन के ई गजट में प्रकाशित होने की तिथि से 15 दिन के अंदर आपत्ति और सुझाव सचिव (होम) को भेज सकते हैं।
उपरोक्त निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त आपत्तियों या सुझावों पर सरकार द्वारा उक्त नियमों को अंतिम रूप देने से पहले विचार किया जाएगा।
ड्राफ्ट रूल्स के अनुसार पुलिस कांस्टेबल भर्ती वर्ष में एक बार नियमित आधार पर होगी और ऐसी आवृत्ति पर की जाएगी जो निर्धारित रिक्तियों के आधार पर आवश्यक हो सकती है।
कांस्टेबल के पद जिले की जनसंख्या के अनुपात के आधार पर भरे जाएंगे। महिलाओं को तीस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
ऊर्ध्वाधर आरक्षण की सभी श्रेणियों में क्षैतिज आरक्षण अन्य श्रेणियों के साथ अलग से भरा जाएगा। कांस्टेबल चालक की रिक्तियां केवल पुरुष अभ्यर्थियों में से भरी जाएंगी। बटालियन और कमांडेंट नियुक्ति प्राधिकारी अधिकारी होंगे।
अनुसूचित जाति/जनजाति/ओबीसी वर्ग के मध्य आरक्षण सरकार द्वारा समय समय पर इस विषय पर जारी अनुदेशों के अनुसार किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) जो अनुसूचित जातियों, जनजातियों और ओबीसी के लिए आरक्षण की स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं को सीधी भर्ती में दस फीसदी आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सैनानियों के वार्डों, अंतोदय, बीपीएल, विशिष्ट खिलाड़ियों और गृह रक्षकों के लिए विशेष क्षेतिज आरक्षण सरकार द्वारा समय समय पर जारी अनुदेशों के अनुसार प्रदान किया जाएगा।
भूतपूर्व सैनिकों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होगी। वहीं, भूतपूर्व सैनिकों के वार्डो के लिए 12वीं पास होगी।
अभ्यर्थी कांस्टेबल के पद की भर्ती के लिए पात्र होगा, यदि उसने हिमाचल प्रदेश में उपस्थित किसी संस्थान/स्कूल/बोर्ड से 10वीं और जमा दो की परीक्षा पास की हो। यह शर्त हिमाचल के वास्तविक निवासी को लागू नहीं होगी।
चिकित्सा फिटनेस की घोषणा और चरित्र व पूर्ववृत्तों का सत्यापन के बाद अंतिम गुणगान सूची में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को संबद्ध नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
प्रारंभिक भर्ती पर समस्त पुलिस कांस्टेबल को पुलिस महानिदेशक हिमाचल द्वारा यथा अवधारित बैंचों में प्रवेश प्रशिक्षण/भर्ती प्रशिक्षण कोर्स करना होगा। प्रशिक्षण अवधि नौ मास की होगी।
बुनियादी भर्ती प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (आरटीसी) पूरा होने बाद भर्ती कांस्टेबल पीटीसी डरोह में विशेष कमांडो ट्रेनिंग से गुजरेंगे। प्रिंसिपल पीटीसी डरोह नए रंगरूटों को विशेष कमांडो बनाने के लिए 4 सप्ताह का कमांडो कोर्स तैयार करेंगे।
प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम और उसका कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक द्वारा स्थायी आदेशों के माध्यम से अधिसूचित किया जाएगा। भर्ती प्रशिक्षण कोर्स और स्पेशल कमांडो कोर्स के सफल समापन पर उम्मीदवारों को स्पेशल कमांडो कांस्टेबल के रूप में बुलाया जाएगा।
यदि कोई भर्ती किए जाने वाला व्यक्ति भर्ती प्रशिक्षण कोर्स और स्पेशल कमांडो कोर्स को उत्तीर्ण करने में असफल रहता है तो उसकी सेवा पर्यवसित (Terminate) किए जाने के लिए दायी होगा।
भर्ती किए जाने वाले व्यक्तियों का भर्ती प्रशिक्षण कोर्स के और स्पेशल कमांडो कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण होने व भर्ती प्रशिक्षण कोर्स और स्पेशल कमांडो कोर्स सहित दो वर्ष की परीवीक्षा (Probation) पूर्ण होने के पश्चात ही स्थायीकरण किया जाएगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news