मंडी : सराज के इस गांव में सड़क बंद होने से लोग परेशान, पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाने पड़ रहे मरीज
ewn24news choice of himachal 26 Aug,2023 4:45 am
मंडी। हिमाचल में बरसात का कहर जारी है। मंडी जिला भी इससे अछूता नहीं है। भारी बारिश के चलते कई सड़क मार्ग ठप पड़े हैं। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मार्ग जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र का केलो धार में है। सड़क सुचारू न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
क्षेत्र में अगर कोई बीमार हो तो उसे पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुरोध किया है कि मझौल से लेकर चुकहना तक सड़क को साफ किया जाए।
कांग्रेस बूथ अध्यक्ष खेमराज व भहडा गांव के गोपाल सिंह ने सरकार और प्रशासन से निवेदन किया है कि सड़क को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़ी। अगर कोई गंभीर बीमार हो और जल्दी अस्पताल पहुंचाना है तो पीठ पर ले जाने में देर हो जाएगी। ऐसे में मरीज दम तोड़ सकता है।